Skip to main content

Posts

Showing posts from September 7, 2018

मां की ममता शायरी

मां की ममता हिन्दी शायरी   मां की जरूरत उस इंसान से पूछो जिसके आंखें खोलते ही मां ने अपनी आंखें हमेशा हमेशा के लिए बंद कर ली थी 1) बच्चे को अगर जरा सी चोट आ जाए मां सिसकियों के साथ आहें भरने लगती हैं शायद लोग उसे  भी ममता कहते हैं  2) बच्चों की हर खुशी में मां खुश रहती है  बच्चों की किसी एक दुख की वजह से  मां पूरी रात रोती है 3) मां का ही वो आंचल का साया है जिसमें हर बच्चा अपने आप को महफूज पाया है 4) मां की ममता का देखो ये भी एक नजारा है  कितना प्यार से कहती है मेरे लाल तू तो  मेरी आंखों का तारा है 5) मेरी शरारतों को देखकर मां कहती थी  बाज आजा अपनी सरारतो से  वरना मै तुझे कमरे मे बन्द कर दूंगी  मै दिन भर सरारत करूं तो भी वो सिर्फ प्यार करती थी  6) किसी की बीबी अगर मर जाए तो ओ दुसरी शादी करले वो सगी बीबी होती है अगर किसी की मां मर जाए और बाप दुसरी शादी करले वो सगी मां नही होती है 7) बागे जन्नत की थोड़ी सी हवा साथ लिए जा तुझको जाना है अगर दूर तो मां की ये दुआ साथ लिए जा रहे महफूज या रब मेरा बेटा हर मुसीबत से  रहे खुश तू भी या रब मेरे बेटे की इबादत से मेरी म